वरिष्ठ पत्रकार रणछोड़ सिंह के निधन पर पत्रकारो में शोक की लहर

कौशाम्बी,

वरिष्ठ पत्रकार रणछोड़ सिंह के निधन पर पत्रकारो में शोक की लहर

कौशाम्बी जनपद में बीते तीन दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार रणछोड़ सिंह का इलाज के दौरान मंगलवार को निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी मिलते ही पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर फैल गई। पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया, वरिष्ठ पत्रकार रणछोड़ सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है। कौशाम्बी प्रेस क्लब समेत तमाम संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना और मृतक परिजनों को साहस देने की प्रार्थना ईश्वर से की।विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी बेहतर लेखनी के लिए रणछोड़ सिंह समस्त पत्रकारों के बीच बेहतर छवि बनाए हुए थे। दो दशक से लगातार यूनाइटेड भारत के वह ब्यूरो प्रमुख रहे। अपने पीछे वह भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor