कौशाम्बी,
ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता हुई आयोजित,
उत्तर प्रदेश की लीग प्रतियोगिता का आरंभ बुधवार को 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता से हुआ, इसमें दूसरे चक्र के उपरांत मुख्य परिणाम में विदित सेठी ने थपलियाल अथर्व को युग अग्निहोत्री ने दीवान शुक्ला को ओजस राठी को विराज सिंह ने, अजय अग्रवाल ने मोहिनी पंडित को राघव श्रीवास्तव ने शिवांजलि को स्नेहा स्नेहांशु चक्रवर्ती ने आराध्य पसारी को श्लोक जैन ने और नवदीप टंडन को तथा तोषी ने शगुन को हराया, जबकि प्रणब और विहान खंडेलवाल के मध्य कुशाग्र गुप्ता और आद्या सिंह के मध्य तथा अरनव सिंघल और गर्वित जैन के मध्य बाजी बराबरी पर छूटी। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता की लीग के दूसरे चरण के उपरांत नौ खिलाड़ी शीर्ष पर बने हुए हैं ।मुख्य खिलाड़ियों की अंक स्थित इस प्रकार रही ,विदित सेठी, विराज सिंह ,गुंबर ,युग अग्निहोत्री ,अरनव अग्रवाल, स्नेहांशु चक्रवर्ती, श्रेयांश श्रीवास्तव, तोशी ,जनोटी ,अथर्व ,प्रांजल (सभी 2 अंक) , प्रणव रस्तोगी विहान खंडेलवाल कुशाग्र आध्या गर्वित जैन (सभी 1.5 अंक) पर रहे।








