नवागत एसपी ने संदीपन घाट थाना में सुनी जनशिकायते,सम्बन्धित को दिए निस्तारण के निर्देश

कौशाम्बी,

नवागत एसपी ने संदीपन घाट थाना में सुनी जनशिकायते,सम्बन्धित को दिए निस्तारण के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में संदीपन घाट थाना पर आयोजित थाना/समाधान दिवस के अवसर पर एसपी राजेश कुमार ने जनसुनवाई की।

एसपी ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुछ का मौके पर निस्तारण कराया तथा शेष प्रकरणों में सम्बन्धित को टीम बनाकर त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई के पश्चात एसपी ने थाना संदीपनघाट का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, शस्त्रागार, बन्दी गृह, अपराध रजिस्टर, अन्य रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक किया । अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने  महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क, मेस, बैरक एवं थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात एसपी ने थाना संदीपन घाट के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर हस्तांतरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor