कौशाम्बी,
बुद्ध पूर्णिमा पर आर्य पब्लिक स्कूल मे आयोजित हुआ कार्यक्रम,महात्मा बुद्ध के संदेश को किया गया याद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के आर्य पब्लिक स्कूल मंझनपुर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्कूल के मैनेजर ऋषि कुशवाहा व प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह यादव ने विद्यालय प्रांगण में महात्मा बुद्ध की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । उसके पश्चात सभी शिक्षकों व स्टाफ ने महात्मा बुद्ध को पुष्प अर्पित कर उ के आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह यादव ने बताया की किस प्रकार से एक राजकुमार ने राजमहल से बुद्ध बनने तक का सफर तय किया। स्कूल के अध्यापक राजेंद्र मिश्रा ने राजकुमार सिद्धार्थ के जीवन की जो तीन सच्चाई देखी उसका वर्णन किया, अन्य शिक्षकों ने भी महात्मा बुद्ध पर अपने अपने विचार साझा किये । कार्यक्रम के अंत में बुद्धम शरणम गच्छामि का जय घोष हुआ। सभी स्टाफ कर्मचारी व शिक्षकों को लड्डू आदि मिष्ठान का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र मिश्रा, सरिता कुशवाहा तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ मौजूद रहे।