कौशाम्बी,
डीएम ने UPTET परीक्षा को सकुशल एंव सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन कराने को अधिकारियों एंव केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ की बैठक,
डीएम सुजीत कुमार ने 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली UPTET परीक्षा को सकुशल एंव सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन कराये जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट, नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एंव केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा दिनांक 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) की परीक्षा प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली (उच्च प्राथमिक स्तर) की परीक्षा अपरान्ह 2ः30 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा हेतु कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 6971 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे तथा प्रथम पाली हेतु 33 पर्यवेक्षक, 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 06 नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 03 सचल दलों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु कुल 06 केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 4591 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगें तथा द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु 15 पर्यवेक्षक, 06 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 05 नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 03 सचल दलों की ड्यूटी लगायी गयी है।
उन्हांने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में कोविड हेल्प डेस्क बनाया जायेगा तथा चिकित्सीय टीम की तैनाती की जायेगी।डीएम ने सभी अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्षतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से संम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जारी दिशा निर्देशां का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन कराया जाय तथा विशेष सतर्कता बरती जाय। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के मोबाइल परीक्षा केन्द्र के बाहर जमा कराने की व्यवस्था अवश्य की जाय तथा प्रत्येक अभ्यर्थी की कड़ाई से चेकिंग कराकर की प्रवेश दिया जाय। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सी0सी0टी0वी0 कैमरा की गुणवत्ता एवं क्रियाशील को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कोविड गाइड लाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।