सकिपा की ग्राम मासिक बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में जलापूर्ति शुरू कराए जाने की उठी मांग

कौशाम्बी,

सकिपा की ग्राम मासिक बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में जलापूर्ति शुरू कराए जाने की उठी मांग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले के कई गांवों में ग्राम मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पेयजल की समस्या को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने चर्चा की। लोगों का कहना था कि सालों बीत जाने के बाद भी अब तक जिले के तमाम गांवों में जल जीवन मिशन अंतर्गत जलापूर्ति शुरू नही कराई जा सकी। जबकि लोग पेयजल के लिए बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।

ग्राम मासिक बैठक के तहत ग्राम उदहिन बुजुर्ग, महंदापुर, टिकरी, जियापुर, टेनशहलमाबाद, मालीपुर महराजगंज, मनौरी, अदमापुर आदि गांवो में लोगों ने प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर जिला प्रशासन एवं जल निगम विभाग को निशाने पर लिया। लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का सरकारी अधिकारियों की सुस्ती और लापरवाही के चलते जिले में हाल बेहाल है।

उन्होंने कहा कि आलम यह है कि सालों बीत जाने के बाद अभी भी तमाम गांवों जैसे उदहिन बुजुर्ग, जियापुर, मानपुर गौरा, तुलसीपुर, महंदापुर, गंभीरा, देवखरपुर आदि में आधी अधूरी जल निगम की टंकियां शोपीश बनी पड़ी है या आधे अधूरे कार्य हुए पड़े हैं या कुछेक गांवो में आधे गांव में पानी की आपूर्ति हो रही है और आधे गांव के लोग प्यासे मर रहे हैं। जबकि विभागीय अधिकारी चुप है।

ग्राम उदहिन बुजुर्ग में ग्राम मासिक बैठक में बोलते हुए पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में जिला प्रशासन और जल निगम विभाग को निशाने पर लिया। कहा कि जिला प्रशासन और जल निगम विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और सुस्ती के चलते जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर पेयजल योजना पूरी तरह से अधिकारियों की लापरवाही के चलते फ्लॉप हो रही है जिससे आम जनता परेशान है। इस संबंध में अजय सोनी ने जिला प्रशासन और जल निगम विभाग के अधिकारियों से सवाल किया कि आखिर कब तक में जल जीवन मिशन अंतर्गत घरों में जलापूर्ति शुरू होगी…?

आगे कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जलापूर्ति शुरू कराए जाने को लेकर समर्थ किसान पार्टी के बैनर तले कई कई बार जिला प्रशासन और जल निगम विभाग के अधिकारियों का घेराव, धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर जलापूर्ति शुरू करने की मांग मेरी अगुवाई में की गई लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ जिससे जिले के तमाम गांवों के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। आगे कहा कि जल्द ही जल जीवन मिशन अंतर्गत पूरे जिले भर के प्रत्येक गांव में जलापूर्ति शुरू नही कराई गई तो समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में गांव गांव धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

इस अवसर पर मनोज सोनी, राजेश गौतम, मानबाबू सोनकर, वेद प्रकाश यादव, बिनोद कुमार सरोज, अंकुर सोनी, देवनाथ पटेल, नसीम अहमद, फूलचंद्र लोधी आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor