कौशाम्बी,
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कोखराज में अन्त्येष्टि स्थल का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विधानसभा सिराथू व ब्लॉक सिराथू के ग्राम पंचायत कोखराज में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य ने अन्त्येष्टि स्थल का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
विधानसभा सिराथू ब्लॉक सिराथू के ग्रामपंचायत कोखराज में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अन्त्येष्टि स्थल का भूमि पूजन कर ग्रामपंचायत को सौगात दी, इस आधुनिक, अन्त्येष्टि स्थल में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी इनमें शवों के दाह संस्कार के लिए दो शेड चबूतरा,शांति स्थल,शव स्नान ग्रह,बाथरूम और शौचालय शामिल है, साथ ही पानी की व्यवस्था के लिए टंकी और लोगों के बैठने के लिए बेंच भी बनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष ने इस स्थल को साफ सुथरा बनाए रखने हेतु उपस्थित लोगों से अपील भी की ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश मौर्य,ग्राम विकास अधिकारी नीरज याद,मण्डल अध्यक्ष कसिया जितेंद्र मौर्य,शानू,नरेश कुमार,मूरत लाल,राजकुमार,सुभाष कुमार,केदार पाल,हरिश्चंद्र,सूरज विश्वकर्मा,आरबी जायसवाल,सूरज कुमार,विजई,रवि कुमार,आदि कार्यकर्ता,ग्रामवासी मौजूद रहे।