चायल से अपना दल (यस)का टिकट घोषित होने की खुशी में वैश्य समाज के लोगो ने पटाखे फोड़े, लड्डू बाटकर मनाया जश्न

कौशाम्बी,

चायल से अपना दल (यस)का टिकट घोषित होने की खुशी में वैश्य समाज के लोगो ने पटाखे फोड़े, लड्डू बाटकर मनाया जश्न,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा से भाजपा अपना दल(यस) गठबंधन के प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह को टिकट मिलने की खुशी में मनौरी के वैश्य समाज के लोगो ने मनौरी बाजार चौराहा पर पटाखे फोड़े और लड्डू बाटकर जश्न मनाया, इस दौरान लोगो ने कहा कि बहुत इन्तेजार के बाद ये खुशी मिली और हम सबलोग मिलकर अपना दल (यस) के चायल प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएंगे।

इस खुशी के अवसर पर वीरेंद्र कुमार केशरवानी, शिव केशरवानी, सूजी केशरवानी, मनोज कुमार केशरवानी(नंदी), कुबेर चंद्र केशरवानी, सुरेश चंद्र केशरवानी, जितेंद्र कुमार केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor