कौशाम्बी,
आर्य पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,
यूपी के कौशाम्बी जिले ने आर्य पब्लिक स्कूल मंझनपुर में शनिवार को 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक व स्टाफ ने भी योग व ध्यान किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ऋषि कुशवाहा ने योग के महत्व को बताते हुए सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावक क्षेत्र वासियों को अपने दैनिक जीवन में योग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए योग को दैनिक जीवन में सम्मिलित करने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है आज के भागमभाग भरे जीवन में योग जीवन को संतुलित बनाता है।
विद्यालय के हिंदी प्राध्यापक राजेंद्र मिश्रा ने इस अवसर पर कहा की हम सबको अपने रोजमर्रा के जीवन में थोड़ा सा ही समय निकालकर अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योग अवश्य ही करना चाहिए।
विद्यालय में योग के साथ साथ जुंबा डांस व हास्य योग का भी लाभ बच्चों को मिला। बच्चे योग करके काफी आनंदित नजर आए।
इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राएं अध्यापक व स्टाफ आदि मौजूद रहे ।








