धूमधाम से करारी में मनाया गया ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती 810वाँ सालाना का उर्स

कौशाम्बी,

धूमधाम से करारी में मनाया गया ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 810वाँ सालाना उर्स,

यूपी के कौशांबी जिले के करारी  कस्बा स्थित मदरसा जामिया इमदादुल उलूम में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती का 810वां सालाना उर्स बड़े धूमधाम से मनाया गया। शुभारम्भ पवित्र कुरान से कारी मो. जाकिर ने किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मो. इमरान ने की।


इस अवसर पर मुफ्ती हबीब उल्लाह ने ख्वाजा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर रिज़वान, कैफ, हैदर, साकिब, साहिल आदि ने ख्वाजा साहब की शान में मनकबत पढ़ी। अंत में सलाम पढ़कर मुल्क में अमन शांति व भाईचारे की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना मेराज, कारी रफीउल्ला, मास्टर खुर्शीद, हाफिज़ इस्माईल, हाफिज़ लईक, मौलाना शाहिद, हाफिज़ रफीक, हाफिज़ श़फाअत, अमीन, समीर आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor