कनकधारा संस्थान द्वारा वैश्विक स्तर पर आयोजित हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक,आनलाइन शामिल हुए देश एवं विदेश के लोग

प्रयागराज,

कनकधारा संस्थान द्वारा वैश्विक स्तर पर आयोजित हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक,आनलाइन शामिल हुए देश एवं विदेश के लोग,

यूपी के प्रयागराज में महर्षि भरद्वाज मुनि के सिद्ध आश्रम के प्रांगण में कनकधारा संस्थान द्वारा लोक कल्याण की भावना के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, इस आयोजन में पूरे विश्व से जुड़े हुए शिव भक्त शामिल थे, जिन्होंने ऑनलाइन पूजा का संकल्प लिया तथा ऑनलाइन पूजा में सम्मिलित हुए।साथ ही साथ प्रयागराज के करीब 25 परिवारों ने भी इस सामूहिक अनुष्ठान में भाग लिया।

इस अनुष्ठान की खास बात यह रही कि हर एक परिवार को अलग से पूजन की पूरी व्यवस्था दी गई थी । संस्था की अध्यक्ष प्रयागराज की प्रख्यात गायिका स्वाती निरखी ने बताया कि इस सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक परिवार जो घर में समय के अभाव या किन्हीं कारणवश रुद्राभिषेक नहीं कर पाते है,वह सभी पूरे मनोयोग से इस पूजा को संपन्न कर सकें और अपने आराध्य शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सके ।

संस्था के कार्यकारी सचिव सोनू श्रीमाली ने बताया कि कलिकाल में केवल धर्म और भक्ति के रास्ते पर चलकर ही भाग्य उन्नति संभव है ,अतः धार्मिक अनुष्ठान होते रहने अति आवश्यक है ।साथ ही कोषाध्यक्ष शशांक सक्सेना ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के लिए जितने भी धन की आवश्यकता हो पीछे नहीं हटना चाहिये । आचार्य पंडित अनूप शर्मा के निर्देशन में यह अनुष्ठान संपन्न हुआ ।

वैश्विक स्तर पर भक्तों का संयोजन बहरीन में रह रहे अंतर्राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कीर्तनिया ने किया । इस सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान में कुल 142 लोग सम्मिलित हुए । संस्था के उपाध्यक्ष एवं उद्घोषक संजय पुरुषार्थी ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया । प्रसाद स्वरूप असली रुद्राक्ष सभी को बांटा गया।

इस आयोजन में नीरज जायसवाल,पंकज जयसवाल, ललिता मलिक ,दीपमाला पांडे ,पिंकी मुखर्जी ,पवन श्रीवास्तव, रश्मि सिंह ,डॉअमित त्रिपाठी ,नमन मिश्रा ,रीता सक्सेना, आलोक राय ,पूर्व पार्षद सुनीता श्रीवास्तव आदि अनेक लोग सम्मिलित हुए ।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor