कौशाम्बी,
एस एन कान्वेंट स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार,बहनों ने साथ पढ़ने वाले भाइयों को रक्षा सूत्र बांध कर लिया सुरक्षा का संकल्प,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित स्कूल एस एन कान्वेंट स्कूल में छात्र छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान राखी का कंपटीशन भी रखा गया,जिसमें छात्र छात्राओ ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान एल्हाम फातिमा कक्षा(6), द्वितीय स्थान कहकशा कक्षा (3) तथा तृतीय स्थान सोनाक्षी श्रीवास्तव कक्षा (6)ने प्राप्त किये।
इस दौरान स्कूल के मैनेजर नौशाद अहमद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन के पर्व के बारे में बताते हुए कहा की रक्षाबंधन भाई-बहन के अगाध प्रेम एवं अटूट विश्वास का प्रतीक हैं।
इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर इनायत अहमद तथा प्रधानाचार्य आयशा सिद्दीकी एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।