कौशाम्बी,
भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में छात्रों का बैज अलंकरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन,कृष्णा त्रिपाठी को हेड ब्वॉय एवं स्मृति केशरवानी को चुना गया हेड गर्ल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में मंगलवार को छात्रों की नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले LKG से इंटरमीडियट तक के छात्रों को क्लासवाइज एक गर्ल्स और एक ब्वॉयज को प्रीफेक्ट का बैज पहना कर क्लास की जिम्मेदारी दी गई।तत्पश्चात बैज अलंकरण समारोह का आयोजन सुबह की प्रार्थना सभा में किया गया जिसमें अनेक बच्चों को उनकी योग्यता के अनुरूप अलग अलग पद देते हुए बैज अलंकृत किया गया एवं अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए सभी छात्रों को शपथ दिलाई गई।
कालेज के हेडब्यॉय के रूप में मास्टर कृष्णा त्रिपाठी एवं हेड गर्ल के रूम में स्मृति केशरवानी को चुना गया।स्कूल असेंबली इंचार्ज जैनब फातिमा,स्कूल कल्चरल इंचार्ज के रूप में आयुषी साहू,स्पोर्ट्स इंचार्ज के रूम में फैज अहमद तथा स्कूल डिसिप्लिन इंचार्ज की जिम्मेदारी अनमोल मिश्रा को दी गई।
इसी क्रम में मालवीय हाउस के ग्रुप में प्रभात कुशवाहा कैप्टन,तेज नारायण मिश्रा वाइस कैप्टन,असेंबली इंचार्ज अलका पाल कल्चरल इंचार्ज मिस्बाह फातिमा एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रभात कुशवाहा को चुना गया।मेहता हाउस के ग्रुप में गौरव सिंह कैप्टन,सौम्य प्रकाश वाइस कैप्टन,नंदिनी केशरवानी असेंबली इंचार्ज,शालिनी यादव कल्चरल इंचार्ज,मोहम्मद शाद को स्पोर्ट्स इंचार्ज बनाया गया। मुंशी हाउस के ग्रुप में अरमान अली कैप्टन,मोहम्मद अनस वाइस कैप्टन,श्रेजल केशरवानी असेंबली इंचार्ज,अनामिका सिंह कल्चरल इंचार्ज एवं अर्पित पांडेय को स्पोर्ट्स इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई।
नेहरू हाउस के ग्रुप में विशिष्ट गुप्ता कैप्टन,प्रीति यादव वाइस कैप्टन,रिया पाल असेंबली इंचार्ज,प्रगति द्विवेदी कल्चरल इंचार्ज तथा नबीहा इरशाद को स्पोर्ट्स इंचार्ज चुना गया।स्कूल में मार्शल के रूप में सूर्यांश द्विवेदी,प्रियांशु सिंह,नीरज,श्री केशरवानी,वैभव द्विवेदी,विभोर गुप्ता,अभिलाषा पाल,प्रतीक्षा यादव,हर्ष गुप्ता,महेश कुमार, भास्कर,वैष्णवी द्विवेदी,अमन सिंह,एवं शिवांगी तिवारी को चुना गया। समस्त बैज होल्डर्स को समस्त अध्यापकों ने बैज पहनाते हुए अहम जिम्मेदारी दी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या जूही श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समस्त बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रत्येक बैज होल्डर्स के कर्तव्यों एवं दायित्व को कैसे निर्वहन करना है उसके बारे में समझाया तथा बधाई दिया।
इस अवसर पर निदेशक संदीप सक्सेना ने समस्त बैज होल्डर्स को बधाई देते हुए स्कूल को अनुशासित रखने में छात्रों के योगदान को अहम बताया।छात्रों के इस बैज अलंकरण समारोह में समस्त छात्रों के साथ साथ उप-प्रधानाचार्य,स्कूल कॉर्डिनेटर,समस्त शिक्षक एवं अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे।समस्त अध्यापकों ने बच्चों को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया।








