भवन्स मेहता महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं NCC कैडेट्स ने निकाली शानदार तिरंगा रैली,देश के सम्मान में लगाए जयकारे

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं NCC कैडेट्स ने निकाली शानदार तिरंगा रैली,देश के सम्मान में लगाए जयकारे,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित भवन्स मेहता महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने भरवारी में शानदार तिरंगा रैली निकाली। इस रैली में हाथों में तिरंगा लिए नेशनल कैडेट कोर, रोवर्स-रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ ही महाविद्यालय के सामान्य छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जिनका नेतृत्व प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव और कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर श्वेता के साथ अन्य सभी शिक्षक कर रहे थे।

भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार सीने में देशप्रेम की भावना से भरे युवाओं ने तिरंगे के साथ गगनभेदी नारों से पूरे भरवारी कस्बे को गुंजायमान कर दिया।

‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा’, ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारों ने नागरिकों में भी जोश भर दिया। यह रैली भवन्स मेहता महाविद्यालय से निकल कर भरवारी क्रासिंग, सिंघिया होते हुए भवन्स मेहता के सिंघिया गेट से वापस महाविद्यालय लौटी।

इस कार्यक्रम में प्रोफेसर रूबी चौधरी, प्रोफेसर विवेक त्रिपाठी निराला, प्रोफेसर सतीश तिवारी, प्रोफेसर विमलेश यादव, प्रोफेसर योगेश मिश्र, प्रोफेसर उमा जायसवाल, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर अरुण सिंह, डॉ दीपक कुमार, डॉ राहुल राय, डॉ धर्मेन्द्र अग्रहरि, डॉ नीति मिश्र, डॉ मनीष कुमार, डॉ महेन्द्र उपाध्याय, डॉ चुम्मन प्रसाद, पंकज पाल, अजय चावला, जयप्रकाश वर्मा, विश्वकांत चौरसिया, सक्षम सक्सेना सहित समस्त शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor