भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व क्रॉस कंट्री दौड़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन,बच्चों ने लगाई एकता की दौड़

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व क्रॉस कंट्री दौड़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन,बच्चों ने लगाई एकता की दौड़,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व हर वर्ष की भांति क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ प्रातः सुबह 6:30 बजे भरवारी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से उप-प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस क्रास कंट्री दौड़ में 168 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। तीन वर्गों में हुई इस प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग जो कि 5 किलोमीटर की दौड़ थी, उसमें सत्यम कुमार प्रथम,महेश कुमार द्वितीय एवं कृष्णा नंद द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर बालिका वर्ग में वैष्णवी त्रिपाठी,स्मृति केशरवानी एवं मुस्कान ने क्रमशः,प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई।

इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग की दौड़ जो 3 किलोमीटर की थी उसमें अमन कुमार,अनिकेत चौधरी एवं नमस्य कुमार ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर बालिका वर्ग में राधा यादव,आराध्या केशरवानी एवं तान्या ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान ग्रहण किया।तत्पश्चात प्राथमिक बालक वर्ग जो डेढ़ किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई उसमें कृष्णा मौर्य,अनिरुद्ध तिवारी एवं आदित्य कुमार को क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं प्राथमिक बालिका वर्ग में नैंसी प्रथम,निहारिका द्वितीय एवं वर्तिका को तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल हुई।

प्रत्येक एक वर्ग में दो दो छात्र एवं छात्राओं को जो क्रमशःचौथी एवं पांचवे नंबर पर थे उनको भी पुरस्कार की श्रेणी में रखते हुए सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।निर्णायक की भूमिका में स्कूल कॉर्डिनेटर एवं समस्त शिक्षक आदि ने अहम भूमिका निभाई।

निदेशक संदीप सक्सेना ने समस्त छात्रों को उनके इस विशेष दौड़ जो हर एक वर्ष 14 अगस्त को आयोजित की जाती है उस दौड़ में सफलता प्राप्त करने की बधाई दिया।प्रधानाचार्या जूही श्रीवास्तव ने समस्त बच्चों को पुरस्कार की घोषणा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर समस्त शिक्षक,शिक्षिका एवं अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor