कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,राधा और कृष्ण के रूप में नजर आए बच्चे,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चे अपने पारंपरिक वेशभूषा में बाल गोपाल श्रीकृष्ण तथा राधा रानी के परिवेश में विद्यालय आए थे। सभी बच्चे अपने इस वेशभूषा तथा त्योहारों को लेकर काफी उत्साहित एवं रोमांचित थे।
श्रीकृष्ण की बाल रूप रूप तथा उनके बाल लीला का मंचन भी शिक्षकों के द्वारा कराया गया,सभी बच्चों ने प्रबंधक ज्योति केसरवानी के साथ मिलकर पूरे भक्ति भाव से श्रीकृष्ण की पूजा एवं आरती कर इस त्यौहार को मनाया।
प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने बच्चों में श्रीकृष्ण की तरह त्याग, समर्पण, प्रेम, सद्भावना के भाव को अपनाना तथा विश्व शांति के पथ पर चलते हुए अपने घर परिवार तथा समाज की उन्नति के बारे में सोचने और उस पर अग्रसर रहने की शिक्षा दी।
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका दीक्षा केसरवानी तथा आराधना कुशवाहा ने पूरे वातावरण को श्याम के रंग में रंग दिया।