कौशाम्बी,
डीएम ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को किया नमन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित, दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल किया वितरित,
यूपी के कौशाम्बी में देश की आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य एवं आकर्षक ढंग से मनाया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया।
डीएम ने उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों-अक्षय कुमार त्रिपाठी, अरिमर्दन सिंह व पवन सिंह को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों-सी.एच.ओ. शिवानी व नीशू, ए.एन.एम. पूनम सिंह व अनीता देवी एवं आशा पिंकी देवी व कलावती को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार उन्होंने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सालयों-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल, नवजीवन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, न्यू तेजमती हॉस्पिटल व लवकुश हॉस्पिटल के अधीक्षकों/प्रबंधकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
डीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह-कृषक भारतीय महिला स्वयं सहायता समूह, अनमोल महिला स्वयं सहायता समूह, शबाना महिला स्वयं सहायता समूह, कान्हा महिला स्वयं सहायता समूह, दीपक महिला स्वयं सहायता समूह व अंबेडकर महिला स्वयं सहायता समूह तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों-रेखा तिवारी,अनारकली,माला देवी, सारिका दिवाकर रुचि दिवाकर व विनीता देवी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अंतर्गत अविका त्रिपाठी एवं श्लोक मिश्रा को लैपटॉप प्रदान किया।
डीएम ने दिव्यांगजन-भैया लाल, राजेश कुमार, सुशील कुमार, धर्मपाल एवं जोहधी को ट्राईसाइकिल वितरित किया।
इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, एडीएम शालिनी प्रभाकर व प्रबुद्ध सिंह एवं सीएमओ डॉ. संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।