कौशाम्बी,
देश की आजादी के 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एसपी राजेश कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित कर्मचारियों को दिलाई कर्तव्य व निष्ठा की शपथ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देश की आजादी के 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एसपी राजेश कुमार ने कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित कर्मचारियों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई।
तदुपरान्त एसपी ने पुलिस लाइन्स कौशाम्बी में क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, ध्वजारोहण के समय पुलिस बैण्ड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय गान का वादन किया गया तथा परिसर में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से कार्य करने हेतु शपथ दिलाई गयी।
तत्पश्चात एसपी ने सम्बोधित करते हुए स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान बलिदान हुए शहीदों को याद कर श्रद्धान्जलि अर्पित की तथा उनके आदर्शों के प्रति श्रद्धा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। विगत दिनों जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की सराहना की गयी।
राष्ट्रपति एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सराहनीय सेवा पदक, उत्तर-प्रदेश सरकार व एसपी द्वारा स्वीकृत सराहनीय सेवा पदक व सिल्वर मेडल पुलिस कर्मियों की वर्दी पर धारण कराते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। एसपी द्वारा सम्मान गार्द के कर्मियों को एवं अन्य पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान एएसपी राजेश कुमार सिंह,सीओ लाइन जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय व प्रतिसार निरीक्षक कौशाम्बी मौजूद रहे।
इसी क्रम में एएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए शपथ दिलाया गया एवं पुलिस कर्मियों को सम्बोधित किया गया। सीओ चायल अभिषेक सिंह द्वारा सर्किल कार्यलय व थाना पिपरी पर, सीओ सिराथू सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा सर्किल कार्यालय व थाना सैनी पर, सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह द्वारा थाना मंझनपुर पर तथा समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए पूर्ण ईमानदारी व मेहनत से कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया एवं कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई गयी।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2025 के अवसर पर शौर्य के आधार पर ऑपरेशनल कार्य के लिए एएसपी राजेश कुमार सिंह समेत 05 पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक उ०प्र० लखनऊ द्वारा “प्रशंसा चिन्ह सिल्वर” एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में राष्ट्रपति एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 08 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया एवं पुलिस महानिदेशक उ०प्र० लखनऊ द्वारा स्वीकृत 04 पुलिस कर्मियों को “प्रशंसा चिन्ह रजत” “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” व प्रमाण पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यूपी 112 मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम हेतु 14 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज द्वारा उ०प्र० पुलिस भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर सराहनीय कार्य हेतु एएसपी कौशाम्बी एवं सीओ लाइन/कौशाम्बी समेत 09 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एसपी द्वारा जनपद में नियुक्त कुल 40 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए अदम्य साहस/शौर्य/सराहनीय सेवाओं के लिए विभिन्न प्रक उनकी वर्दी पर धारण कराकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।