कौशाम्बी,
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने पार्टी के जिला कार्यालय में झंडा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस,
यूपी के कौशाम्बी जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष गौरव पांडे ने जिला कांग्रेस कार्यालय में झंडारोहण किया तथा राष्ट्रगान के पश्चात कार्यालय में बैठक कर देश के शहीदों के जीवन चरित्र पर चर्चा की ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन सभी देशवासियों के लिए गर्व का दिन है , आज के दिन ही हमारे देश को आजादी मिली थी , वीर शहीदों की कुर्बानी के बाद देश को आजादी की सांस लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।
बैठक को संबोधित करते हुए कौशांबी कांग्रेस के प्रभारी राजेश साहनी ने कहा कि आज पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा है , आज हम सब भारतवासी चाहे वह जिस जाति का हो या जिस धर्म का हो सभी जाति धर्म के मिलकर एक साथ आजादी का जश्न मनाते हैं ।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामबहादुर त्रिपाठी , उपाध्यक्ष दीपक पांडेय बाबूजी , कौशलेश द्विवेदी , रामसूरत रैदास , उदय यादव , युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी , महासचिव सुरेंद्र शुक्ला , बरसाती लाल पंडा ,श्याम सिंह भदौरिया , सोशल मीडिया प्रभारी सचिन पांडेय , चरवा नगर अध्यक्ष निक्की पांडे , बल्लू यादव , कार्यालय प्रभारी हेमंत रावत , ब्लाक अध्यक्ष मंझनपुर प्रदीप सिंह , कैलाश केशवानी , इंद्रपाल , बीफई लाल , अशर्फी लाल , कमल सिंह , राम नरेश सिंह , राम प्रकाश पंडा आदि लोग मौजूद रहे।