बाराबंकी,
आन बान शान से उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मधुमिता सिंह ने फहराया तिरंगा,दिव्यांग बच्चो के साथ बिताए महत्वपूर्ण पल,
यूपी के बाराबंकी में उम्मीद स्पेशल स्कूल में दिव्यांग बच्चों के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मधुमिता सिंह ने स्वतंत्रता दिवस मनाया, साथ ही उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ काफी समय बिताया।
शुक्रवार की सुबह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवा रोड पर स्थित उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मधुमिता सिंह ने झंडा रोहण कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया तथा दिव्यांग बच्चों देश भक्ति का कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।