भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में  बड़े धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस,बच्चो ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम,दर्शकों ने किया उत्साहवर्धन

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में  बड़े धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस,बच्चो ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम,दर्शकों ने किया उत्साहवर्धन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में 79वें स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम।से मनाया गया,इस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के निदेशक संदीप सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।

मुख्य अतिथि ने अमर शहीद सेनानियों के योगदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं सभी छात्रों,कर्मचारियों एवं अभिभावकों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका दिलाने वाले महान वीर सपूतों के बलिदान तथा भारत को लगातार प्रगति पथ पर ले जाने को आगे बढ़ाने हेतु ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है।आइए,हम सब मिलकर स्वतंत्र भारत को विकसित भारत बनाने के लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हों।

इसके पश्चात अनेक छात्राओं एवं छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक तरह के राष्ट्र गीत,भाषण,योगा,देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो अत्यंत सराहनीय रहा।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या जूही श्रीवास्तव एवं उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सी गृह ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त छात्रों तथा अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दिया।अंततः सभी छात्रों को मिष्ठान आदि वितरित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor