राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अनूठी पहल,एक सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत दिलाई जाएगी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को 5 प्रकार के संकल्प की शपथ

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अनूठी पहल,एक सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत दिलाई जाएगी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को 5 प्रकार के संकल्प की शपथ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा और शिक्षकों को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत एक सितंबर को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में एक साथ पांच प्रकार के संकल्प की शपथ दिलाएगा,संकल्पों की यह शपथ एक सितंबर को विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान दिलाई जाएगी,इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद कौशाम्बी के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों ने सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पोस्टर और स्टीकर सौंपा और उनसे एक सितम्बर को सहयोग करने की अपील की है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद कौशाम्बी के तत्वाधान में बुधवार को जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिल कर कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित होने वाली 1 सितंबर के कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” पंच संकल्प” के विषय पर जानकारी दिया।

पंच संकल्प

1- हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद स्थान बनाए रखेंगे।

 

2- हम विद्यालय की संपत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे और उनका विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे।

 

3- हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे।

 

4- हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।

5 – हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान आयाम के जिला संयोजक भूपेंद्र कुमार सिंह ने संगठन के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 1 सितम्बर 2025 को विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल अच्छा बने इसके लिए पंच प्रण का संकल्प दिलाने की योजना के तहत ” मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान” कार्यक्रम का आयोजन देश के 5 लाख विद्यालयों में एक दिन एक साथ कराने का लक्ष्य तय किया है।

कार्यक्रम की जिला सहसंयोजक प्रियंका सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है जो विद्यालय में सकारात्मक कार्य को बढ़ावा देगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कौशाम्बी के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी ने समस्त पदाधिकारियों के साथ इस संदर्भ एक ज्ञापन आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा को दिया जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान आयाम के सह संयोजक रघुनाथ द्विवेदी,मदन यादव,अश्वनी कुमार ,अरुण शुक्ला,रोहित,बाल चन्द्र,अजय सिंह दुर्गेश सिंह,गोरखनाथ मिश्र,विमलेश,कृष्णलाल पाण्डेय,ज्ञानेश मिश्रा, दीपक सिंह, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, राहुल सिंह,रोहित सिंह ,लवलेश, अजय कुमार, रवि प्रकाश सहित अनेकों शिक्षक उपस्थिति रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor