नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन,शिक्षार्थियों ने शिक्षक बन दी शिक्षा

कौशाम्बी,

नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन,शिक्षार्थियों ने शिक्षक बन दी शिक्षा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में में शिक्षक दिवस के रूप में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गए ,इस दौरान शिक्षार्थियों ने शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को शिक्षा दी और शिक्षकों को सम्मानित किया।

नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने बच्चों को बताया कि शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, जो ज्ञान का दीप जलाकर अंधकार को दूर करते हैं। वे न केवल हमें पढ़ाते हैं बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और जीवन मूल्यों की शिक्षा भी देते हैं।

विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के सभी बच्चों ने मिलकर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और विद्यालय के हेड बॉय शीर्ष गुप्ता और हेड गर्ल ईशा यादव ने सामूहिक रूप से कहा कि हम सभी बच्चे शिक्षकों द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलने का वचन लेते हैं कि उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और देश की प्रगति में योगदान देंगे।

विद्यालय के प्रबंधक ज्योति केसरवानी बच्चों को देश और समाज के प्रति अपनी कर्तव्यों के निर्वहन करने की उत्सुकता एवं वचनबद्धता को देख भाव विभोर हो उठी और उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आशीष वचन भी दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक सीमा, सरिता, संगीता, सिमरन, इच्छा, मधु, मोनिका, दिशा, अरुण, वेद, जफर, विवेक, गौरव, मनोज, प्रेम, रेहान ,रैना, रेंसा, बंशी आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor