नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनका सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है जन्मदिवस:धर्मराज मौर्य

कौशाम्बी,

नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनका सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है जन्मदिवस:धर्मराज मौर्य,

यूपी के कौशाम्बी भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कसिया मण्डल के सर्वोदय विद्यालय गिरसा एवं विधानसभा मंझनपुर के म्योहर मण्डल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त आयोजित मण्डल कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर संबोधित किया।

कसिया मण्डल की कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा,इस दौरान स्वच्छता अभियान,एक वृक्ष मां के नाम,रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य शिविर समेत अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी,साथ ही दलित बस्तियों में भोजन करना,हर घर संपर्क अभियान के माध्यम से जन-जन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना भी इस पखवाड़े का हिस्सा होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री काल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की उपलब्धियों और सेवा कार्यों को प्रदर्शित करने वाली एक जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी।साथ ही प्रबुद्ध वर्ग के साथ सम्मेलन होंगे,विभिन्न क्षेत्रों,कला,साहित्य,खेल,शिक्षा,विज्ञान आदि में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान के साथ-साथ संवाद होगा।

25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती बूथ स्तर पर मनाई जाएगी।02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती की जयंती पर खादी और हस्तकरघा निर्मित वस्त्रों की खरीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष कसिया जितेंद्र मौर्य,मण्डल अध्यक्ष भैया लाल गौतम सहित मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor