डीएम ने की आकांक्षात्मक विकास खण्ड की प्रगति की समीक्षा

कौशाम्बी,

डीएम ने की आकांक्षात्मक विकास खण्ड की प्रगति की समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एन.आई.सी. सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्ड-मंझनपुर एवं कौशाम्बी की प्रगति की समीक्षा की।

डीएम ने विभागवार योजनाओं/इंडिकेटर्स-ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन, गोल्डेन कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं एन.सी.डी. स्क्रीनिंग आदि की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि अपने विभागीय योजनाओं/इंडिकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति लाने एवं पोर्टल पर फीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने भूगर्भ जल में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही न बरती जाय, लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor