कौशाम्बी,
डीएम ने की आकांक्षात्मक विकास खण्ड की प्रगति की समीक्षा,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एन.आई.सी. सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्ड-मंझनपुर एवं कौशाम्बी की प्रगति की समीक्षा की।
डीएम ने विभागवार योजनाओं/इंडिकेटर्स-ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन, गोल्डेन कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं एन.सी.डी. स्क्रीनिंग आदि की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि अपने विभागीय योजनाओं/इंडिकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति लाने एवं पोर्टल पर फीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने भूगर्भ जल में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही न बरती जाय, लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।