प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर कौशाम्बी में गूंजे जयघोष, मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर से सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत

कौशाम्बी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर कौशाम्बी में गूंजे जयघोष, मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर से सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत,

यूपी के कौशाम्बी जिले।में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के जश्न की बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रक्तदान कार्यक्रम के साथ ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाजसेवा के संकल्प को दोहराया। रक्तदान शिविर में करीब 20 कार्यकर्ताओं और युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस किसी एक व्यक्ति का उत्सव नहीं, बल्कि देशभर के गरीबों, वंचितों और आमजन के लिए सेवा का पर्व है। इस अवसर पर उन्होंने केक काटकर प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। भारत माता की जय और मोदी जी जिंदाबाद के नारों के बीच प्रभारी मंत्री ने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव प्रताप को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।

कार्यक्रम में भाजपा के कई दिग्गज नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें भाजपा के निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, तीनों विधानसभा क्षेत्रों के पूर्व विधायक समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और सेवा पखवाड़े के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया।

इस खास मौके पर डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसपी राजेश कुमार, सीओ सदर शिवांक सिंह और मंझनपुर कोतवाली पुलिस बल ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाला। उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम में शांति और अनुशासन का माहौल बना रहा।

युवा मोर्चा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुआ यह सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान जिले में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर और अन्य कई सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है, इसलिए कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को उत्सव के बजाय सेवा पर्व के रूप में मना रहे हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor