प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व एवं न्यू इंडिया@2047 थीम पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन एवं अवलोकन

कौशाम्बी,

प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व एवं न्यू इंडिया@2047 थीम पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन एवं अवलोकन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात एवं कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को “सेवा पर्व” के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व एवं न्यू इंडिया @2047 थीम पर सूचना विभाग द्वारा डायट मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सेवा पर्व का उद्देश्य, समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है और प्रदर्शनी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

इस अवसर पर मा.अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर व शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी, शिवमोहन मौर्य, भोले शंकर व संजय जायसवाल तथा डीएम मधुसूदन हुल्गी, एसपी राजेश कुमार व सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor