त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कौशाम्बी,

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण,

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार आगामी वृहद पुनरीक्षण के दृष्टिगत निर्वाचक नामावलियो से सम्बन्धित विधिक प्राविधानों, बी0एल0ओ0 ऐप, ई0आर0ओ0 नेट/आई0टी0 की विविध गतिविधियों एवं उनके दायित्व व कर्तव्य इत्यादि के सम्बन्ध में एन0आई0सी0 सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकें एसडीएम मंझनपुर सुखलाल प्रसाद वर्मा ने जनपद के अधिसूचित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण में तहसीलदार सिराथू, खण्ड शिक्षा अधिकारी सिराथू, नायब तहसीलदार सिराथू, सहा0 चकबन्दी अधिकारी सिराथू, खण्ड विकास अधिकारी मंझनपुर, खण्ड शिक्षाधिकारी मंझनपुर, सहा0 चकबन्दी अधिकारी मंझनपुर, तहसीलदार चायल, खण्ड विकास अधिकारी नेवादा, खण्ड शिक्षाधिकारी चायल एवं खण्ड शिक्षाधिकारी मूरतगंज ने प्रतिभाग किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor