कौशाम्बी,
वृद्धजन समाज की जड़ें, जिनकी छाया में आने वाली पीढ़ियाँ होती है विकसित:नागराज हुल्गी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर डीएम मधुसूदन हुल्गी के माता-पिता नागराज हुल्गी व लक्ष्मी हुल्गी ने वृद्धजनों को वस्त्र भेंटकर व फल वितरण किया।
नागराज हुल्गी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं,बल्कि यह हमारे संस्कार और जिम्मेदारी की याद दिलाने वाला अवसर है। वृद्धजन समाज की जड़ें हैं, जिनकी छाया में आने वाली पीढ़ियाँ विकसित होती हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि, उन्हें न केवल शारीरिक और आर्थिक सुरक्षा मिले, बल्कि भावनात्मक सहारा और सम्मान भी प्राप्त हो।
इस दौरान प्रबंधक,आलोक राय ने कहा कि बुजुर्ग हमारे धरोहर है। इनकी सेवा करने से बड़ा पुण्य मिलता हैl