कौशाम्बी,
मां दुर्गा की आराधना के साथ जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर,आस्था एवं विश्वाश का केंद्र बना जय मां दुर्गा पूजा समिति भरवारी का पंडाल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित बड़े डांड बाबा मंदिर खलीलाबाद में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की भक्ति में भक्त लीन है और लगातार मां की पूजा अर्चना की जा रही है।
बुधवार को घरों मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। सुबह से ही मां जगत जननी की जयकारों के साथ दुर्गा मां का अभिषेक, दर्शन पूजन के लिए भक्तों का सुबह से देर शाम तक जमावड़ लगा रहा। महिलाएं मां का विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। खलीलाबाद स्थित जय मां दुर्गा समिति के द्वारा मंदिर में विराजित नौ दुर्गा स्वरूप में श्रृंगार के दर्शन पूजन के लिए लम्बी कतार दिखी । भक्तों के द्वारा महाआरती के साथ महाभोग भी चढ़ाया गया। मंदिर में दूर दूर से लोग आ रहे हैं और मां का दिव्य स्वरूप को आंखों से हृदय में बसाने के आतुर दिखाई दिए । मंदिर परिसर में आए सभी भक्तों ने नारियल, चुनरी एवं प्रसाद अर्पित कर के मैया से मनवांछित फल की कामना की
जय मां दुर्गा पूजा समिति के समस्त कार्यकर्ता ने दुर्गा मां की इस कार्यक्रम को यादगार बनाने पर कार्यक्रम में पधारे नगर पालिका परिषद भरवारी वासियों नर नारियों सहयोगियों के प्रति बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है
इस मौके पर संतोष सोनकर, नरेश धुरिया, अमित श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव,सागर साहू,रामसागर विश्वकर्मा,राहुल मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव ,विवेक श्रीवास्तव, उमेश चंद्र केशरवानी हरि नारायण साहू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।