कौशाम्बी,
होली पर्व को लेकर करारी थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक,
यूपी विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद शांतिपूर्ण ढंग से होली त्योहार मनाने को लेकर रविवार को कौशाम्बी जिले के करारी थाने में मंझनपुर सीओ के जी सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी से शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की गयी। बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि होली का त्योहार रंगों और भाईचारे का त्योहार है। इसे सभी मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक मनायें। और होली वाले दिन सभी अभिभावक अपने बच्चों को मोटरसाइकिल की चाभी न दे ताकि दुर्घटना से बच सके। इसी बीच सीओ मंझनपुर के जी सिंह ने कहा कि होली शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में नमाज पढने जायेंगे। इसका ख्याल रखते हुए 12 से 2 बजे तक राहगीरों पर रंग न डाले। उन्होंने कहा कि शराब का सेवन कर माहौल खराब करने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि होली के दिन अवैध शराब बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें। ताकि पुलिस शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर सके। इस बीच सकुशल और शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई। इस बीच क्षेत्र के सभी प्रधान और संभ्रांत व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।