जिला पंचायत अध्यक्ष,राज्य महिला आयोग सदस्य एवं पूर्व विधायक ने किसानों को बीज मिनी किट किया वितरित

कौशाम्बी,

जिला पंचायत अध्यक्ष,राज्य महिला आयोग सदस्य एवं पूर्व विधायक ने किसानों को बीज मिनी किट किया वितरित,

यूपी के कौशाम्बी कलेक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना (पी.एम.डी.डी.के.वाई.) एवं दलहन मिशन योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव उदयन सभागार में किया गया।

सभागार में उपस्थित अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, सदस्य उ.प्र.राज्य महिला आयोग प्रतिभा कुशवाहा,पूर्व विधायक लाल बहादुर व जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं किसानों ने प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना।

अध्यक्ष जिला पंचायत, सदस्य उ.प्र.राज्य महिला आयोग एवं पूर्व विधायक ने बीज मिनी किट की ई-लाटरी में चयनित कृषकों को चना,मटर, मसूर एवं सरसों बीज मिनी किट का वितरण किया। इसके साथ ही कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण तथा पशु-पालन,उद्यान व मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में लाभान्वित कृषकों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालय, समस्त न्याय पंचायतों, किसान समृद्धि केन्द्रों एवं बी-पैक्स में भी किया गया।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor