कोखराज थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,पुलिस ने की लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील

कौशाम्बी,

कोखराज थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,पुलिस ने की लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील,

कौशाम्बी एसपी हेमराज मीणा के निर्देश पर कोखराज थाना प्रभारी गणेश प्रसाद व उपेंद्र नाथ राय अतिरिक्त निरीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कोखराज थाना प्रभारी गणेश प्रसाद ने कहा कि होली के त्योहार पर किसी भी तरीके का हुड़दंग नही होना चाहिए, लोग सावधानी से होली का त्योहार मनाए और खासकर की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करे। यदि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस उन लोगो से बर्बरतापूर्वक पेश आते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मौर्य , श्रवण कुमार सिंह, हरि श्याम सिंह, गौरव त्रिवेदी, दिनेश कुमार मिश्रा ने लोगो को कहा कि लोग अपने नाबालिग बच्चों को दुपहिया वाहन न चलाने दे, यदि किसी भी नाबालिग को गाड़ी चलाते हुए पाया जाएगा तो वाहन स्वामी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को भी समझाया गया कि यदि कोई भी सामान लेने आता है तो उससे कहे कि पहले गाड़ी को साइड में लगा कर सामान ले, जिससे कि सड़क पर किसी भी तरीके की जाम की समस्या उत्पन्न न हो सके। यदि दुकानदार के वजह से उसके सामने जाम लगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आगामी त्यौहार शबेरात व होली मिलजुलकर मनाये व आपसी सौहार्द बनाये रखें। पीस कमेटी में ,मो0 क़ासिम,ग्रामप्रधान मो0 उमर, रामनाथ चौधारी, से सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor