कौशाम्बी,
सीडीओ ने की महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्राशन,
यू.पी. इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अन्तर्गत डायट मैदान में “स्वदेशी मेला” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हस्तशिल्पियों, कारीगरों,उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों/अन्य कारोबारी वस्तुओं का विपणन एवं दीपावली पर्व अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सके। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
इस स्वदेशी मेला में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा स्टॉल के माध्यम से पोषण के सम्बन्ध में जागरूकता के दृष्टिगत रेसिपी, ई.सी.सी.ई., हरी साग-सब्जी का प्रदर्शन करते हुए प्रचार-प्रसार किया गया।
सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने 07 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके 05 बच्चों का अन्नप्राशन कराया तथा 07 ऐसे बच्चे,जो कि कुपोषण से बाहर होकर स्वस्थ हो गये हैं, उन्हें पुरस्कृत किया गया।