कौशाम्बी,
डीएम ने मुख्य सेविकाओं को पोषण, स्वास्थ्य,शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नवचयनित मुख्य सेविकाओं का विकास भवन स्थित सरस हाल में 02 दिवसीय विभागीय प्रशिक्षण कराया गया। इस प्रशिक्षण में 24 मुख्य सेविकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारियों के द्वारा विभागीय कार्य एवं पोर्टल के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने नवचयनित मुख्य सेविकाओं को विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाना, प्रत्येक मुख्य सेविका की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
डीएम ने सभी मुख्य सेविकाओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पोषण,स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी माधुरी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।