कौशाम्बी,
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स,बैंक सखियों एवं मिशन प्रबंधको को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिला मिशन प्रबंधक इकाई, उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सूक्ष्म वित्त औऱ वित्तीय समावेशन विषयगत एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन सरस हाल, विकास भवन में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स, बैंक सखियों औऱ खंड मिशन प्रबंधको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सीडीओ ने कार्यशाला में उपस्थित बैंकर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि समूहों को तेज़ी से लोन उपलब्ध करवायें, ताकि दीदियो के रोजगार मे बढ़ोतरी हो सकें औऱ आजीविका वृद्धि कर उनकी पारिवारिक आय मे वृद्धि हो सकें। एन.आर.पी. ओम प्रकाश खोकर तथा जितेंद्र यादव हैदराबाद ने इस विषय पर प्रशिक्षण देते हुए बैंकर्स औऱ योजनान्तर्गत आने वाली समस्याओं में समाधान उपलब्ध करवाया।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बंधु, जिला मिशन प्रबंधक तथा जनपद की समस्त रूरल शाखाओ के शाखा प्रबंधक सहित समस्त बैंक सखियां, बैंक जिला समन्वयक एवं खंड मिशन प्रबंधक उपस्थित रहें।