कौशाम्बी,
भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में ‘ इक्कीसवीं सदी में भारतीय महिलाओं का बदलता स्वरूप ‘ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने भावों- विचारों को कविताओं, भाषणों, व्याख्यानों द्वारा व्यक्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ प्रबोध श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी , डॉ. सतीश कुमार तिवारी, डॉ. विमलेश कुमार सिंह यादव , डॉ श्रद्धा तिवारी, डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव , डॉ योगेश मिश्र, डॉ नीति मिश्रा , डॉ लक्ष्मीकांत मिश्रा, डॉ अनुज कुमार तिवारी, डॉ. आदिल , डॉ. दीपक , डॉ राहुल राय, डॉ धमेंद्र कुमार अग्रहरि, डॉ. महेंद्र उपाध्याय, डॉ सुमन शुक्ला उपस्थित रहे।









