कौशाम्बी,
भरवारी में लगी मेकअप की कार्यशाला,बताई गई मेकअप की बारीकियां,प्रतियोगिता में विनर्स को दिए गए मेडल और सर्टिफिकेट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के एक होटल में मेकअप की कार्यशाला का आयोजन ए डी सिंह (प्रयागराज इवेंट्स) द्वारा किया गया,जिसको प्रमोट करने के लिए इवेंट पार्टनर के रूप में टिया मलिक शामिल हुई।इस कार्यशाला में मेकअप की बारीकियां बताई गई।मेकअप आर्टिस्ट द्वारा मॉडल का मेकअप कर उनका रैम्प शो कराया गया,जिसमें दर्शकों और छात्राओं ने उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान मेहंदी और मेकअप कॉम्पटीशन भी हुआ,जिसमे कौशाम्बी जिले के साथ साथ प्रयागराज,प्रतापगढ़, फतेहपुर और चित्रकूट के मेकअप आर्टिस्ट शामिल हुए और मेकअप की बारीकियां जानी।
कार्यशाला में स्पेशल गेस्ट के रूप में सुप्रिया केसरवानी (सुप्रिया जावेद हबीब unisex salon भरवारी) और सिराज भरवारी शामिल हुए ,जिनका जोरदार वेलकम प्रमोटर टिया मलिक ने किया।वही सपोर्टिंग पार्टनर के रूप में कौशाम्बी की अप्पी मौजूद रही।
कार्यशाला में मेकअप आर्टिस्ट छवि सोनी,ज्योतिका केसरवानी,मानसी केसरवानी,नाज मेकओवर ने अपने अपने मॉडल का मेकअप किया और उनका रैम्प शो कराया गया।
कार्यशाला की समाप्ति पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,शील्ड और मेडल भी दिया गया।