लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम:नंद गोपाल गुप्ता नंदी 

कौशाम्बी,

लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम:नंद गोपाल गुप्ता नंदी

यूपी के कौशाम्बी जिले में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंंती समारोह अभियान की तैयारियों में भाजपा जुट गई है। 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के तहत रन फार यूनिटी, पदयात्रा, श्रद्धांजलि कार्यक्रम, शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, नशा मुक्ति अभियान, स्वदेशी अपनाओं अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस संबंध में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि आज देश सांस्कृतिक रूप से एकजुट होकर और समर्पित भाव से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों को साकार करना है।जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाना एक कार्य भाजपा कर रही है।उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सेवा कार्यों, नशा मुक्ति, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और समाजहित के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश आज जिस सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय एकजुटता और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है, वह सरदार पटेल के सपनों का साकार रूप है। अभियान का उद्देश्य युवाओं और समाज के हर वर्ग में एकता, देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करना है।

उन्होंने बताया कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं की जाएंगी,इस पदयात्रा में कोई भी स्कूली छात्र छात्राएं शामिल नहीं होंगी,NCC और NSS के कैडेट्ड शामिल होंगे,इस पदयात्रा में कोई भी पार्टी का झंडा नहीं लिया जाएगा,लोग तिरंगा झंडा लेकर हो चलेंगे।

उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को स्कूलों कॉलेजों में “रन फार यूनिटी” के साथ ही सभी बूथों पर सरदार पटेल का चित्र स्थापित कर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। शैक्षणिक संस्थानों में निबंध,भाषण, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

अभियान के तहत तीन प्रकार की यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। एक से 25 नवंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में आठ किलोमीटर लंबी पदयात्राएं होंगी। प्रत्येक जिले से पांच प्रतिनिधि गुजरात के करमसद जाकर सरदार पटेल के जन्मस्थान से प्रारंभ होने वाली राष्ट्रीय यात्रा में शामिल होंगे। करमसद से स्टेच्यू आफ यूनिटी तक 152 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय पदयात्रा की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor