भवंस 14वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन स्कूल एथलेटिक्स एंड कल्चरल मीट में सांस्कृतिक में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी एवं एथलेटिक्स में भवंस प्रतापपुर जयपुर बना ओवरऑल चैंपियन

कौशाम्बी:भवंस 14वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन स्कूल एथलेटिक्स एंड कल्चरल मीट में सांस्कृतिक में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी एवं एथलेटिक्स में भवंस प्रतापपुर जयपुर बना ओवरऑल चैंपियन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में भवंस 14वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन स्कूल एथलेटिक्स एंड कल्चरल मीट के दूसरे दिन निदेशक संदीप सक्सेना,भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के ट्रेजरर प्रो.प्रशांत अग्रवाल,मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य वशिष्ठ तिवारी, चंदन शर्मा तथा उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह की देखरेख में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

एथलेटिक्स की शुरुआत सर्वप्रथम गोला फेंक से हुई, जिसमें लड़कियों के ग्रुप में से भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी को प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल मिला,प्रतापनगर जयपुर को द्वितीय एवं अगरतला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।गोला फेंक इवेंट में छात्रों के ग्रुप में प्रतापनगर जयपुर प्रथम,अगरतला त्रिपुरा द्वितीय एवं भवंस मेहता भरवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसके बाद 200 मीटर ब्वॉयज रेस में दिल्ली को प्रथम,भवंस भरवारी को द्वितीय एवं प्रतापनगर जयपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी क्रम में 200 मीटर गर्ल्स रेस में दिल्ली प्रथम,जयपुर द्वितीय एवं भरवारी को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।उपर्युक्त सभी इवेंट्स में प्रथम आने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को सिल्वर तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ब्रॉन्ज मेडल तथा सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्पॉट पेंटिंग कंपटीशन में भवंस मेहता भरवारी प्रथम,अगरतला त्रिपुरा द्वितीय एवं प्रतापनगर जयपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी तरह हिंदी भाषण प्रतियोगिता में भवंस मेहता भरवारी प्रथम,अमृतसर द्वितीय एवं प्रतापनगर की तीन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता के अंतिम चरण में इंग्लिश क्रिएटिव राइटिंग एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता हुई।इंग्लिश क्रिएटिव राइटिंग में भवंस मेहता भरवारी को प्रथम,अमृतसर की टीम को द्वितीय एवं जयपुर की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी प्रकार एकल नृत्य प्रतियोगिता में अमृतसर की टीम को प्रथम,भवंस मेहता भरवारी को द्वितीय एवं जयपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।समस्त विजेता प्रतिभागियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

मुख्य अतिथि डॉ प्रबोध श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत अग्रवाल,श्री विशिष्ट तिवारी ने अपने अपने सम्बोधन में विद्याश्रम भरवारी की तरफ से नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन से आने वाली समस्त टीमों के कोच,अध्यापकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए सफल आयोजन तथा जीतने वाले सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।निदेशक संदीप सक्सेना ने अपने संदेश में भवंस 14 नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन एथलेटिक मीट के सफल आयोजन की बधाई देते हुए आए हुए समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंत में उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए इस प्रतियोगियों को सफल बनाने के लिए आई हुए अन्य प्रदेशों की टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समाप्त होने की घोषणा किया तथा विद्याश्रम के समस्त अध्यापकों,कर्मचारियों तथा छात्रों व अभिभावकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राएं,अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor