कौशाम्बी:रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत दौड़ का आयोजन,एकता के लिए लगाई गई दौड़,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर “रन फार यूनिटी” कार्यक्रम के तहत दौड़ का आयोजन किय गया।
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत आयोजित एकता का स्वदेश देने वाले इस दौड़ को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, डीएम अमित पाल शर्मा, एसपी राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देश की एकता के लिए यह दौड़ पुलिस अफिस से निकाली गयी। जो कि पूरे मुख्यालय मंझनपुर में घूमते हुए पुलिस ऑफिस पहुंची,जहां इस दौड़ का समापन हुआ।
 









