कौशाम्बी,
न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की मासिक बैठक सम्पन्न,पत्रकारिता के गिरते स्तर पर हुई चर्चा,
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद के मूरतगंज में स्थित न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के प्रादेशिक कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे पत्रकारिता के गिरते स्तर पर पदाधिकारियों ने प्रमुखता से अपने विचारों को रखा। पदाधिकारियों के अपने वक्तव्य में कहा कि एक समय था जब एक पत्रकार की कलम में वो ताक़त थी कि उसकी कलम से लिखा गया एक-एक शब्द राजनेताओं, व अधिकारियों की कुर्सी को हिला देता था, पत्रकारिता ने हमारे देश की आज़ादी में अहम् भूमिका निभाई, देश जब गुलाम था तब अंग्रेजी हुकूमत के पाँव उखाड़ने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक समाचार पत्र, पत्रिकाओं का सम्पादन शुरू हुआ था। समाचार-पत्र पत्रिकाओं ने देश को जोड़ने व एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी।
आज जिस तरह से समाचार पत्र-पत्रिकाओं की संख्या बढ़ रही हैं। उसी तेजी से पत्रकारों की संख्या में भी बढ़ रही है, लेकिन इन सबके बीच, कुछ ऐसे लोग भी पत्रकारिता से जुड़ गए है।जिनके कारण पत्रकारिता पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए है,आज के जमाने में कुछ युवाओं ने पत्रकारिता को एक तरह का शौक समझ लिया है। वो इसी के चलते पत्रकारिता करते हैं। जबकि पत्रकारिता एक ऐसा कार्य है जिसे ना तो हर कोई कर सकता है और ना ही ये हर किसी के बूते की बात है। पत्रकारिता हर दौर में एक चुनौती रही है और आज भले ही मीडिया क्रांति का दौर हो लेकिन सच्ची पत्रकारिता आज भी एक चुनौती है। आज ऐसे पत्रकारों की भी लंबी चौंडी कतार है कि जिनका पत्रकारिता से दूर दूर तक भी कोई लेना देना नही उनको पत्रकारिता का एक अक्षर तक नही पढ़ा, वो पत्रकार बने घूमते हैं। जिससे पत्रकारिता की छवि धूमिल हो रही हैं। लोगों का भरोसा पत्रकारों पर से उठने या फिर कम होने लगा है। अब आये दिन समाचार पत्रों में खबरें छपती है। वह पत्रकार किसी को ब्लैकमेल कर रहा था उस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। ऐसे ही लोग जनता में सच्चे पत्रकारों की छवि को धूमिल कर रहे है।लेकिन आज पत्रकार बनने के लिये गुंडे, निरक्षर आपराधिक मानसिकता के व्यक्ति अपने कारोबार को संरक्षण देने के लिए पत्रकारिता से जुड़ रहे है। अपनी धाक जमाने व गाड़ी पर प्रेस लिखाने के अलावा इन्हें पत्रकारिता या किसी से कुछ लेना देना नहीं होता क्यूंकि सिर्फ प्रेस ही काफी है। गाड़ी पर नम्बर की ज़रूरत नहीं, किसी कागज़ की ज़रूरत नहीं, हेलमेट की ज़रूरत नहीं मानो सारे नियम व क़ानून इनके लिए ताक पर रखे है। क्यूंकि सभी इनसे डरते जो हैं। चाहे नेता हो, अधिकारी हो, कर्मचारी हो, पुलिस हो, अस्पताल हो सभी जगह बस इनकी धाक ही धाक रहती है। इतना ही नहीं अवैध कारोबारियों व अन्य भ्रष्टाचारी अधिकारियों, कर्मचारियों आदि लोगों से धन उगाही कर व हफ्ता वसूल कर अपनी जेबों को भर कर ऐश-ओ-आराम की ज़िन्दगी जीना पसंद करते हैं। खुद भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।और भ्रष्टाचार को मिटाने का ढिंढोरा समाज के सामने पीटते हैं। मानो यही सच्चे पत्रकार हो सभी लोग इनके डर से आतंकित रहते हैं कुछ तथाकथित पत्रकार तो यहाँ तक हद करते हैं कि सच्चे, ईमानदार काम के लिए समर्पित अधिकारियों और कर्मचारियों को काम भी नहीं करने देते।जिससे उनका धन्दा, चलता रहे और वह लोग समाज को गुमराह कर अपना कारोबार चला रहे। यह समाज के लिये आज नहीं तो कल घातक होगा।पत्रकार समाज को दिशा दिखता है। जो समाज की अच्छाई व बुराई को समाज के सामने लाता है। जो पत्रकारिता के गिरते स्तर को बयान करता हैं इसलिए पत्रकारिता के गिरते स्तर को बचाने के लिय पत्रकार ही इस ओर कदम नही बढायेंगे तो पत्रकारिता के गिरते स्तर को बचाया नही जा सकता है।पदाधिकारियों ने संगठन को बढ़ाने के लिए डोर टू डोर पत्रकारों से सम्पर्क अभियान चला कर, निष्पक्ष पत्रकारों को संगठन का महत्व और विशेषताओं को बता कर NPTI संगठन से जोड़ने का काम किया जाये।संगठन के पदाधिकार्यों सहित निम्न सदस्य गण उपस्थित रहे।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, मोहम्मद आबिद, दिनेश कमार, असगर अली, तबज़ील अहमद, वरुण कुमार त्रिपाठी,जीतेन्द्र सिंह, इरशाद अंसारी, मुज़फ्फर, कमर अब्बास, विशाल कुमार साहू, सुनील जोशी, नसीम अहमद सिद्दीकी, गुलमान अहमद, राकेश दिवाकर, हसनैन अब्बास, अशोक केसरवानी, मनोज कुमार केसरवानी, प्रदीप खुशवाहा, जाबिर अली, अमर सिंह,रमन त्रिपाठी, सुरेश सिंह, अहमद मुस्तफा, राज कुमार, कुलदीप आदि पत्रकार उपस्थित रहे।