सकिपा ने मनाई सरदार पटेल की जयंती,कहा देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल ने किए थे असाधारण कार्य

कौशाम्बी: सकिपा ने मनाई सरदार पटेल की जयंती,कहा देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल ने किए थे असाधारण कार्य,

यूपी के कौशाम्बी जिले के समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में शुक्रवार को सिराथू ब्लॉक के उदहिन बुजुर्ग चौराहा पर देश के प्रथम गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।

सबसे पहले पार्टी नेता अजय सोनी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने असाधारण कार्य किए। उनकी बदौलत ही देश के कई सूबों और रियासतों का एकीकरण हुआ। आगे कहा कि देश की आजादी के लिए भी सरदार पटेल ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। वो एक युगनेता थे। देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर बबलू पटेल, बुद्ध प्रकाश मौर्य, जगन्नाथ सेन, जयराम गौतम, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor