वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर स्कूलों में वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन कर राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

कौशाम्बी:वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर स्कूलों में वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन कर राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रगान वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर इसे जिले के सभी स्कूलों में भव्य रूप से मनाए जाने के लिए शासन का निर्देश मिलने पर जनपद के स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों ने राष्ट्रगीत का गान किया।कड़ा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में शुक्रवार को प्रातः दस बजे स्कूल के समस्त छात्रों व शिक्षकों ने मिलकर राष्ट्रगीत का उत्साहपूर्वक गान किया और वन्देमातरम का उद्घोष किया।

इस अवसर शिक्षक अजय साहू ने बताया कि आज ही के दिन 7 नवंबर 1875 को बंकिम चंद्र चटर्जी ने वंदे मातरम गीत की रचना की थी और आज इस गीत को 150 साल पूरे हो चुके है जो हमारे लिए गौरवशाली पल है। लोगों में राष्ट्रभक्ति जगाने के लिए इसे हम सब एक उत्सव के रूप में मनाएंगे। इसका आयोजन पूरे साल भर में चार चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 7 नवंबर से प्रारम्भ हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor