शक्तिपीठ कड़ाधाम में केमिकल युक्त रंगों का विरोध कर सुगंधित गुलाल और फूलों से खेली गई होली

कौशाम्बी,

शक्तिपीठ कड़ाधाम में केमिकल युक्त रंगों का विरोध कर सुगंधित गुलाल और फूलों से खेली गई होली,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्थित 51 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ कड़ा धाम माता शीतला के दरबार में रंगों के पर्व होली को एक अलग ही अंदाज से मनाया जाता है ,शीतला माता के दरबार में केमिकल युक्त रंगों का परहेज कर ताजे सुगंधित फूलों की अनोखी होली खेली गई है, पुरोहितों एवं भक्तों ने एक साथ माता के मंदिर प्रांगण में सुगंधित फूलों और अबीर की होली खेलकर समाज को केमिकल युक्त रंगों से दूर रहने का संदेश दिया हौ।

आपको बता दें कि केमिकल युक्त रंग से त्वचा को बहुत ही अधिक नुकसान पहुंचता है, हार्मफुल केमिकल से बचाव के चलते शक्तिपीठ शीतलाधाम में कई वर्षों से फूलों की होली खेली जाती है। पंडा समाज के अध्यक्ष आत्म प्रकाश ने बताया कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे धाम के हर परिवार के द्वारा मां शीतला देवी की भव्य पूजा और आरती की गई। तद्पश्चात मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्त व पुरोहित माता रानी के जयकारे लगाते हुवे सुगन्धित फूलों की होली खेलते है और एक दूसरे को हर्बल अबीर लगाकर बधाई देंते हैं। अध्यक्ष टिंकू पंडा ने कहा कि केमिकल युक्त रंग से त्वचा व आंखों काफी नुकसान पहुँचता है इस समस्या को देखते हुए शीतला धाम कड़ा में धामवाशी व दूरदराज से आये माता के भक्त सुगन्धित फूलों की होली खेलते हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor