कौशाम्बी:अपराध समीक्षा गोष्ठी और सैनिक सम्मेलन का आयोजन,डीएम,एसपी ने दिए मामलों को शुरुवात में ही निपटाने के निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार को पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी और सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में एसपी राजेश कुमार और डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा मौजूद रहे।
इस दौरान डीएम ने शांति-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने तथा गश्त व चेकिंग जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस और समाधान दिवस पर राजस्व से संबंधित शिकायतों का राजस्व टीम के साथ मिलकर त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर जोर दिया। साथ ही, जनसुनवाई के दौरान फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने और छोटे मामलों को शुरुवात में ही निपटाने के निर्देश दिए।
एसपी राजेश कुमार ने जिले में बीएनएस, बीएनएसएस अधिनियम, महिला संबंधी अपराधों और एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों की समीक्षा की। उन्होंने वांछित अभियुक्तों, जिलाबदर अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों और माफिया गिरोहों के खिलाफ की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई और गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शासन की प्राथमिकता के तहत सीएम डैशबोर्ड पर त्वरित और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के कारण पिछले महीने प्रदेश की रैंकिंग में जिले को पांचवां स्थान मिला है। उन्होंने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए पुलिसकर्मियों से भविष्य में भी इसी प्रकार त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जारी रखने का निर्देश दिया।
इस अपराध समीक्षा गोष्ठी में एएसपी राजेश कुमार सिंह, जिले के सभी सीओ, थाना प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।








