कौशाम्बी:एस.एन. कॉन्वेंट स्कूल में भव्य बाल मेले का आयोजन,बच्चो ने बाल मेले में मचाया धमाल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित एस.एन. कॉन्वेंट स्कूल में विद्यालय में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गए,इस अवसर पर डायरेक्टर इनायत अहमद ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर, केक व फीता काटकर भव्य मेले का शुभारंभ किया।
इस बाल मेले मे बच्चों ने ने बढ़-चढ़ बढ कर प्रतिभाग किया एवं अनेक सामाग्रियों की दुकान लगाई,बच्चों ने चाऊमीन, फुलकी, चुरमुरा, जलेबी आदि खाकर खूब मजे किए।
एस.एन. प्ले स्कूल के बच्चों के बीच उनके प्रिय चाचा नेहरू का कैरेक्टर प्ले किया गया और फैंसी ड्रेस का कंपटीशन भी किया गया, जिसमें अध्यापक फैजान, राम, राजवीर ,आशीष, योगेन्द्र, पिंकी, ज्योति बतूल तथा विद्यालय की प्रिंसिपल आयशा सिद्दीकी एवं मैनेजर नौसाद अहमद भी उपस्थित रहे, उन्होंने बच्चों को उनके कार्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विद्यालय में आयोजित बाल मेले की पूरी बिक्री बच्चों द्वारा 23634-रु. की गई,जिसमें क्लास 6 के कृष्णा गौतम ने 4519 रु. की बिक्री कर के विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नवल अहमद ने 4195 की बिक्री कर के दूसरा स्थान तथा रानू गुप्ता ने 28656. की बिक्री कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कार दिया गया।








