भवंस मेहता विद्याश्रम के 49वें स्थापना दिवस एवं बाल दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कौशाम्बी:भवंस मेहता विद्याश्रम के 49वें स्थापना दिवस एवं बाल दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के 49वें स्थापना दिवस एवं बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज से गायक सांभवी शुक्ला एवं उनकी टीम ने अपने गायन से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

निदेशक संदीप सक्सेना ने अपने सम्बोधन में कहा कि “भवंस के इस 49 साल के शानदार यात्रा के बाद के महत्वपूर्ण क्षण में हमारा एक निदेशक के तौर पर उत्सव मनाने का जो अवसर आया है, वह हम सभी के लिए गर्व की बात है। हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में भी हम इसी तरह से आगे बढ़ते रहेंगे और समाज में शिक्षा का अलख जगाते रहेंगे।”उन्होंने कहा कि आज 14 नवंबर 2025 से हर महीने लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाते हुए 14 नवम्बर 2026 तक करते हुए स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में दो दिवसीय एक भव्य कार्यक्रम करेंगे ऐसा विश्वास दिलाते हैं।

प्रधानाचार्य बलाय्या गंगाराबोयिना ने कहा, “इस संस्था की सफलता के पीछे हमारे शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की अहम भूमिका रही है। मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी हम इसी तरह से आगे बढ़ते हुए संस्कार पूर्वक शिक्षा दिलाने में सफल होते रहेंगे।

बाल दिवस एवं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए निदेशक संदीप सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य ने कहा कि”आज के दिन हम अपने देश के भविष्य के निर्माताओं को सम्मानित करते हैं। हमारा प्रयास है कि हम उन्हें अच्छी शिक्षा और संस्कार प्रदान करें ताकि वे देश के लिए कुछ अच्छा कर सकें।”

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक महोदय और प्रधानाचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।

निदेशक ने बताया कि यह दिन हमारे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि 1976 में गिरधारी लाल मेहता और बलदेवराम सालिग्राम मेहता ट्रस्ट के प्रयासों से इस संस्था की नींव रखी गई थी। तब से लेकर आज तक यह विद्यालय शिक्षा और संस्कार का केंद्र बनकर उभरा है।

इन 49 वर्षों में हमारे विद्यार्थियों ने शिक्षा, खेल, कला और समाज सेवा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। हमारे शिक्षको ने ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी संचार किया है। यह सब भारतीय विद्या भवन के आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसकी स्थापना डॉ. के.एम. मुंशी ने 1938 में की थी।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देता हूं। आइए, हम सभी मिलकर इस संस्था को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लें।

कार्यक्रम के अंत में निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने उपस्थित सभी छात्रों को पुनः बालदिवस की बधाई दिया एवं चॉकलेट आदि वितरित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह,स्कूल कॉर्डिनेटर मोहम्मद नसीम,अवधेश मिश्रा एवं समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor