कौशाम्बी,
हुबलाल इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव एवम छात्र छात्राओं का विदाई समारोह,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के श्री हुबलाल इंटरमीडिएट कालेज में वार्षिकोत्सव एवम छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आये भरवारी के पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी एवम कालेज के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार केसरवानी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
ततपश्चात छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि सहित मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवम बैच लगाकर स्वागत किया गया।स्वागत कार्यक्रम के पश्चात छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य रशीद अहमद खान सहित सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाएं मौजूद रहे।