3 दिवसीय CCTNS प्रशिक्षण संपन्न,ASP ने CCTNS प्रशिक्षित 25 पुलिसकर्मियों को वितरित किया सर्टिफिकेट

कौशाम्बी: 3 दिवसीय CCTNS प्रशिक्षण संपन्न,ASP ने CCTNS प्रशिक्षित 25 पुलिसकर्मियों को वितरित किया सर्टिफिकेट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 03 दिवसीय CCTNS प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया,तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को ASP ने सर्टिफिकेट प्रदान किए।

यह प्रशिक्षण डिस्टिक कोऑर्डिनेटर आदर्श पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया था, जिसमें CCTNS प्रणाली के अंतर्गत डिजिटल विवेचना, डेटा एंट्री, केस मैनेजमेंट एवं अपराधियों की प्रोफाइलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

इस अवसर पर ASP राजेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मियों को तकनीकी ज्ञान को अपने कार्यों में प्रभावी रूप से प्रयोग करने तथा CCTNS प्रणाली को जनपद की पुलिसिंग को अधिक स्मार्ट और पारदर्शी बनाने के लिए उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।

ASP ने ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी तकनीक आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान सीओ शिवांक सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार शर्मा, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर आदर्श पाण्डेय, प्रशिक्षण प्राप्त 25 पुलिसकर्मी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor